विश्व शौचालय दिवस 2024: स्वच्छता के माध्यम द्वारा गरिमा एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करना
विविध
19-Nov-2024
- यह प्रतिवर्ष 19 नवंबर को मनाया जाता है।
- वर्ष 2013 से यह संयुक्त राष्ट्र का आधिकारिक दिवस है।
- यह दिन सतत् विकास लक्ष्य 6: 2030 तक सभी के लिये जल और स्वच्छता सुनिश्चित करने के भाग के रूप में सुरक्षित और सुलभ शौचालय सुविधाओं के महत्त्व पर ज़ोर देने के लिये समर्पित है।
- उद्देश्य: स्वच्छता संबंधी तात्कालिक संकट से निपटने के लिये वैश्विक जागरूकता और कार्रवाई बढ़ाना।
- थीम 2024: 'Toilets- A Place for Peace अर्थात् शौचालय- शांति का स्थान'
स्वच्छ भारत मिशन (SBM)
|