विश्व डाक दिवस
विविध
09-Oct-2024
- यह प्रतिवर्ष 9 अक्तूबर को मनाया जाता है ।
- यह स्विस राजधानी बर्न में 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना की वर्षगाँठ है।
- 2024 में, यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) अपनी 150वीं वर्षगाँठ मनाएगा।
- घोषणाकर्त्ता: 1969 में टोक्यो, जापान में आयोजित UPU कॉन्ग्रेस द्वारा।
- थीम 2024: 150 years of enabling communication and empowering peoples across nations अर्थात् देश भर में संचार को सक्षम बनाने और लोगों को सशक्त बनाने के 150 वर्ष।