विश्व निमोनिया दिवस
विविध
12-Nov-2024
यह प्रतिवर्ष 12 नवंबर को मनाया जाता है।
- स्थापना: 2009 में बाल निमोनिया के विरुद्ध वैश्विक गठबंधन द्वारा।
- उद्देश्य: निमोनिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
- इसमें इस रोकथाम योग्य रोग के विरुद्ध कार्यवाही की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया गया है, तथा इसके प्रसार को कम करने के लिये टीकाकरण, उचित पोषण और स्वच्छ वायु पहल की वकालत की गई है।
- थीम 2024: "हर साँस मायने रखती है: निमोनिया को उसके रास्ते में ही रोकें।"
निमोनिया के बारे में
|