करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस

    «    »
 17-Sep-2024

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के बारे में 

  • यह प्रतिवर्ष 17 सितंबर को मनाया जाता है। 
  • इसकी स्थापना विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा वर्ष 2019 में की गई थी। 
  • यह दिवस रोगियों, परिवारों, देखभालकर्त्ताओं, समुदायों, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं और नीति निर्माताओं को रोगी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिये एक साथ लाता है। 
  • यह दिन यह सुनिश्चित करने हेतु समर्पित है कि स्वास्थ्य सेवा यथासंभव सुरक्षित हो। 

उद्देश्य 

  • रोगी सुरक्षा के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ाना। 
  • स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में रोगियों को होने वाली हानि को कम करने हेतु कार्यों को बढ़ावा देना। 
  • विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2024 की थीम: “रोगी सुरक्षा के लिये निदान में सुधार” नारे के साथ “इसे सही करें, इसे सुरक्षित बनाएँ!(“Improving diagnosis for patient safety” with the slogan “Get it right, make it safe!”)”