विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
विविध
14-Oct-2024
- यह प्रतिवर्ष 12 अक्तूबर को मनाया जाता है ।
- उद्देश्य: प्रवासी पक्षियों और सीमा पार उनकी यात्राओं के संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा देना।
- फोकस क्षेत्र:
- शिक्षा एवं सार्वजनिक सहभागिता।
- सीमा पार संयुक्त गतिविधियाँ।
- पक्षी संरक्षण के लिये अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना।
- थीम 2024: “कीटों की रक्षा करें, पक्षियों की रक्षा करें”
- यह विभिन्न प्रवासी पक्षियों के जीवनचक्र में कीटों की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर देता है तथा कीट जनसंख्या में वैश्विक स्तर पर हो रही चिंताजनक गिरावट की ओर ध्यान आकर्षित करता है।
प्रवासी प्रजातियों पर अभिसमय (CONVENTION ON MIGRATORY SPECIES- CMS)
भारत और CMS
|