13-Mar-2025
विश्व किडनी दिवस 2025
विविध
चर्चा में क्यों?
यह दिवस प्रत्येक वर्ष मार्च माह के दूसरे गुरूवार को मनाया जाता है।
थीम: “Are your kidneys, ok? Detect early, protect kidney health अर्थात् क्या आपकी किडनी ठीक है? समय रहते पता लगाएँ, किडनी के स्वास्थ्य की रक्षा करें”
इतिहास
- यह पहली बार वर्ष 2006 में मनाया गया था।
- इस अभियान की शुरुआत इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (ISN) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन (IFKF) द्वारा की गई थी।
- इसका मुख्य उद्देश्य किडनी के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना और किडनी की बीमारी और संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के बोझ को कम करना है।
महत्त्व
- यह दिवस किडनी की बीमारियों के बढ़ते प्रसार तथा शीघ्र पहचान और उपचार के महत्त्व पर प्रकाश डालता है।
- यह किडनी के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है और किडनी की देखभाल तक समान पहुँच का समर्थन करता है।
- यह पहल किडनी की बीमारियों के शीघ्र निदान, रोकथाम और प्रबंधन के प्रयासों को प्रोत्साहित करती है।
- इसका प्राथमिक उद्देश्य लोगों को जोखिम कारकों के संबंध में शिक्षित करना तथा क्रोनिक किडनी रोग की रोकथाम के लिये स्वस्थ जीवनशैली के महत्त्व पर ज़ोर देना है।