CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 24-Mar-2025

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025

विविध

चर्चा में क्यों?
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 जारी कर दी गई है। 

प्रकाशक: 

  • वेलबीइंग रिसर्च सेंटर, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय 
  • गैलप, संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास समाधान नेटवर्क और एक स्वतंत्र संपादकीय बोर्ड के सहयोग से 

मूल्यांकित मापदंड:प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, सामाजिक समर्थन, जन्म के समय स्वस्थ जीवन प्रत्याशा, जीवन के विकल्प चुनने की स्वतंत्रता, उदारता, भ्रष्टाचार की धारणाएँ 

वैश्विक रैंकिंग की मुख्य बातें: 

  • इस सूची में फिनलैंड शीर्ष पर है, उसके बाद डेनमार्क और आइसलैंड का स्थान है। 
  • 147 देशों में से भारत को 118वाँ स्थान दिया गया है।