विश्व पर्यावास दिवस
विविध
07-Oct-2024
- थीम 2024: Engaging youth to create a better urban future अर्थात् बेहतर शहरी भविष्य बनाने के लिये युवाओं को शामिल करना।
- यह प्रतिवर्ष 7 अक्तूबर को मनाया जाता है ।
- उद्देश्य: इस आयोजन का उद्देश्य सतत् शहरों और समुदायों को आकार देने में युवा लोगों की सक्रिय भागीदारी पर ध्यान केंद्रित करके तेज़ी से शहरीकरण की चुनौतियों और अवसरों का समाधान करना है।
- यह दिवस इस बात पर ध्यान केंद्रित करने के लिये मनाया जाता है कि हम भागीदारी प्रक्रियाओं और स्थानीय नेतृत्व के अवसरों के माध्यम से नई पीढ़ी को अपने वर्तमान और भविष्य की योजना बनाने में कैसे शामिल कर सकते हैं।