विश्व कैंसर दिवस 2025
विविध
04-Feb-2025
चर्चा में क्यों?
यह दिवस प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है , जिसका उद्देश्य कैंसर के संबंध में जागरूकता बढ़ाना तथा इसकी रोकथाम, शीघ्र पहचान और प्रभावी उपचार का समर्थन करना है।
- थीम: यूनाइटेड बाय यूनिक (United by Unique)
- इतिहास
- इसकी शुरुआत 4 फरवरी, 1999 को पेरिस में आयोजित कैंसर के विरुद्ध विश्व शिखर सम्मेलन से हुई।
- कैंसर के विरुद्ध पेरिस चार्टर पर हस्ताक्षर किये गये तथा 4 फरवरी, 2000 को प्रथम विश्व कैंसर दिवस मनाया गया।
- कैंसर की रोकथाम, देखभाल और अनुसंधान में वैश्विक प्रयासों को एकजुट करने के लिये स्थापित किया गया।
- कैंसर के प्रकार
- कार्सिनोमा (Carcinoma): त्वचा या आंतरिक अंग की परतों (जैसे, फेफड़े, स्तन) को प्रभावित करता है।
- सारकोमा (Sarcoma): हड्डियों, मांसपेशियों या संयोजी ऊतकों में विकसित होता है।
- ल्यूकेमिया (Leukemia): अस्थि मज्जा से शुरू होकर रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है।
- लिम्फोमा (Lymphoma): लसीका तंत्र (जैसे, लिम्फ नोड्स) को प्रभावित करता है।
- मेलेनोमा (Melanoma): त्वचा में रंगद्रव्य उत्पादक कोशिकाओं का कैंसर।
- CNS कैंसर (CNS Cancers): मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में होता है।