करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

विश्व बाँस दिवस

    «    »
 18-Sep-2024

परिचय 

  • यह  प्रत्येक वर्ष 18 सितंबर को मनाया जाता है 
  • विश्व बाँस दिवस का उदेश्य बाँस के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • यह दिन वैश्विक स्तर पर बाँस के महत्त्व को मान्यता देता है।

बाँस के बारे में

  • यह एक प्रकार की विशाल घास है, जो कठोर और खोखली होती है।
  • यह विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्थलीय पौधा भी है।
  • बाँस की कुछ प्रजातियाँ 24 घंटे के भीतर 36 इंच तक बढ़ जाती हैं।
    • इसका अर्थ यह है कि यह हर 40 मिनट में लगभग एक इंच बढ़ता है।
    • एकमात्र वस्तु  जो तेज़ी से बढ़ती है वह है विशाल समुद्री केल्प।
  • यह पांडा भालू का पसंदीदा भोजन है।
  • विश्व बाँस दिवस 2024 का विषय:अगली पीढ़ी का बाँस: समाधान, नवाचार और डिज़ाइन”(Next Generation Bamboo: Solution, Innovation, and Design”)।