11-Mar-2025
तंबाकू नियंत्रण पर WHO फ्रेमवर्क कन्वेंशन
वैश्विक मामले
WHO FCTC: परिचय
- तंबाकू नियंत्रण पर WHO फ्रेमवर्क कन्वेंशन (WHO FCTC) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तहत विकसित पहली वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य संधि है।
- यह एक साक्ष्य-आधारित संधि है जो सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य के अधिकार की रक्षा करती है।
- यह संधि मांग में कमी और आपूर्ति नियंत्रण उपायों, दोनों को संबोधित करके तंबाकू के उपयोग से निपटने के लिये एक व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है।
अपनाना और कार्यान्वयन
- यह अभिसमय 21 मई, 2003 को विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा अपनाया गया तथा 27 फरवरी, 2005 को लागू हुआ।
- वर्तमान में 181 देश इस संधि के पक्षकार हैं।
- जब कोई देश संधि की पुष्टि कर देता है, तो यह कानूनी रूप से बाध्यकारी हो जाती है तथा इसके प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित हो जाता है।
- जिन राष्ट्रों ने वर्ष 2004 तक हस्ताक्षर नहीं किये थे, वे अभी भी परिग्रहण के माध्यम से इसमें शामिल हो सकते हैं।
उद्देश्य और प्रभाव
- इस संधि का उद्देश्य वर्तमान और भावी पीढ़ियों को तंबाकू के सेवन और तंबाकू के धुएँ के संपर्क से होने वाले स्वास्थ्य, सामाजिक, पर्यावरणीय और आर्थिक क्षति से बचाना है।
- यह राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी तंबाकू नियंत्रण नीतियों के कार्यान्वयन के लिये एक वैश्विक ढाँचा स्थापित करता है।
भारत और WHO FCTC
- भारत ने वर्ष 2004 में WHO FCTC का अनुसमर्थन किया था तथा तंबाकू नियंत्रण और सार्वजनिक स्वास्थ्य संरक्षण के लिये इसके दिशा-निर्देशों को लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।