पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़, पेनड्राइव कोर्सेज़, और टेस्ट सीरीज़ पर पूरे 50% की छूट, ऑफर 28 से 31 दिसंबर तक वैध।




विकसित पंचायत कर्मयोगी

विविध


 26-Dec-2024

चर्चा में क्यों?  

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस पर 'विकसित पंचायत कर्मयोगी' पहल का शुभारंभ किया।  

पहल के बारे में  

विकसित पंचायत कर्मयोगी  व्यापक 'प्रशासन गाँव की ओर' अभियान का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों को प्रभावी शासन और भागीदारी योजना के लिये आवश्यक उपकरणों और ज्ञान से लैस करके पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) की क्षमता और योग्यता को बढ़ाना है।  

महत्त्वपूर्ण तथ्यों  

  • यह पहल ओडिशा, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में संचालित की जा रही है।  
  • यह ज्ञान संबंधी अंतराल को दूर करने और सेवा वितरण में सुधार करने के लिये ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म, AI-संचालित चैटबॉट और मोबाइल ऐप का उपयोग करता है।  
  • यह कार्यक्रम शासन को विकेन्द्रित करने तथा ज़मीनी स्तर पर भागीदारीपूर्ण निर्णय लेने को बढ़ावा देने के सरकार के मिशन का समर्थन करता है।  
  • इस पहल का उद्देश्य नागरिक-केंद्रित शासन के मापनीय मॉडल विकसित करना तथा ग्रामीण भारत में समतापूर्ण और सतत् विकास के लिये पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाना है।