अब तक की सबसे बड़ी सेल! पाएँ एक्सक्लूसिव ऑनलाइन कोर्सेज़ पर 60% की भारी छूट। ऑफर केवल 5 से 12 मार्च तक वैध।   |   CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 21-Jan-2025

विजय हज़ारे ट्रॉफी

विविध

चर्चा में क्यों?  

कर्नाटक ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 जीती, फाइनल में विदर्भ को 36 रनों से हराकर अपना पाँचवाँ खिताब जीता।  

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25  

  • विजय हज़ारे ट्रॉफी भारत का प्रमुख घरेलू एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसका नाम महान क्रिकेटर विजय हज़ारे के नाम पर रखा गया है। इसमें राज्य की टीमें भाग लेती हैं और यह खिलाड़ियों के लिये राष्ट्रीय चयन के लिये अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्त्वपूर्ण मंच है
  • चैंपियन: कर्नाटक ने फाइनल में विदर्भ को 36 रनों से हराकर अपना पाँचवाँ खिताब जीता।  
  • फाइनल मैच: हाइलाइट्स  
    • कर्नाटक ने स्मरण रविचंद्रन (शतक) और कृष्णन श्रीजीत के महत्त्वपूर्ण योगदान से 348/6 का स्कोर बनाया।  
    • ध्रुव शौरी के 110 रनों के योगदान से विदर्भ की टीम 48.2 ओवर में 312 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 
  • शीर्ष प्रदर्शक  
    • प्लेयर ऑफ द सीरीज़: करुण नायर (विदर्भ) ने टूर्नामेंट में 779 रन बनाए।  
    • शीर्ष गेंदबाज़: अर्शदीप सिंह (पंजाब) 20 विकेट के साथ।   
  • टूर्नामेंट अवलोकन  
    • 32वें संस्करण में 38 टीमें शामिल थीं और यह 21 दिसंबर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक चलेगा।  
    • पिछले चैंपियन हरियाणा को सेमीफाइनल में कर्नाटक ने हरा दिया।