करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

विविध

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC)

    «    »
 25-Sep-2024

    No Tags Found!
  • यह एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभावों से निपटना है। 
  • इस समझौते पर वर्ष 1992 में पर्यावरण एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में हस्ताक्षर किये गये थे, जिसे पृथ्वी शिखर सम्मेलन, रियो शिखर सम्मेलन या रियो सम्मेलन के नाम से भी जाना जाता है। 
  • यह 21 मार्च 1994 को लागू हुआ । 
  • सचिवालय: बॉन, जर्मनी  
  • कार्यकारी सचिव: साइमन स्टील  
  • इसका अनुमोदन 198 देशों द्वारा किया गया है तथा इसमें लगभग सार्वभौमिक सदस्यता की बात कही गई है। 
  • अनुच्छेद 2 के अनुसार, कन्वेंशन का अंतिम उद्देश्य "वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैस सांद्रता को ऐसे स्तर पर स्थिर करना है, जो जलवायु प्रणाली में खतरनाक मानवजनित हस्तक्षेप को रोक सके"। 
  • यह वार्षिक सम्मेलन (COP) आयोजित करता है, जहाँ राष्ट्र जलवायु संबंधी प्रतिबद्धताओं और कार्यों पर प्रगति की समीक्षा और बातचीत करते हैं। 
  • COP 1: बर्लिन, जर्मनी  
  • COP 29: यह 11 से 22 नवंबर 2024 तक बाकू, अज़रबैजान में आयोजित किया जाएगा 
  • प्रमुख समझौते 
  • क्योटो प्रोटोकॉल (वर्ष 1997) 
  • पेरिस समझौता (वर्ष 2015) 
  • बाली कार्य योजना (वर्ष 2007) 
  • कोपेनहेगन समझौता (वर्ष 2009) 
  • कैनकन समझौते (वर्ष 2010)  
  • उन्नत कार्रवाई के लिये डरबन मंच (वर्ष 2012)