CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 03-Apr-2025

टाइगर ट्रायम्फ 2025

विविध

चर्चा में क्यों? 

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय मानवीय सहायता और आपदा राहत जल-थल-स्थल अभ्यास के चौथे संस्करण - टाइगर ट्रायम्फ 2025 का उद्घाटन समारोह 1 अप्रैल, 2025 को INS जलाश्व परआयोजित  कियागया। 

टाइगर ट्रायम्फ 2025: परिचय 

  • टाइगर ट्रायम्फ (त्रि-सेवा भारत-अमेरिका उभयचर अभ्यास) एक द्विपक्षीय अभ्यास है जिसका उद्देश्य उभयचर और समुद्री संचालन के माध्यम से संयुक्त HADR क्षमताओं में सुधार करना है। 

अभ्यास चरण 

  • हार्बर चरण (1 -  7 अप्रैल  2025, विशाखापत्तनम) 
  • समुद्री चरण (8 –  12 अप्रैल  2025, काकीनाडा)