CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 28-Mar-2025

टेककृति 2025

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों? 

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने IIT कानपुर में एशिया के सबसे बड़े अंतर-महाविद्यालय तकनीकी और उद्यमशीलता महोत्सव टेककृति 2025 का उद्घाटन किया। 

मुख्य बिंदु: 

  • जनरल चौहान ने भारतीय सशस्त्र बलों में तकनीकी उन्नति और आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया। 
  • फोकस क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कंप्यूटिंग और भविष्य के युद्ध की तैयारी के लिये संज्ञानात्मक प्रौद्योगिकियाँ शामिल थीं। 
  • छात्रों, विद्वानों और NCC कैडेटों को संबोधित किया तथा अनुशासन, लचीलापन, साहस और बलिदान जैसे मूल्यों पर प्रकाश डाला। 
  • महोत्सव का विषय: "पंता रेई" -  सब कुछ बहता है , जो निरंतर तकनीकी विकास का प्रतीक है।