CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन 2024: पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन ने एकल खिताब प्राप्त किये

विविध


 02-Dec-2024

चर्चा में क्यों? 

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन ने लखनऊ में सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन 2024 में महिला और पुरुष एकल खिताब जीते। 

  • सिंधु की जीत: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने चीन की वू लुओ यू को 21-14, 21-16 से पराजित करके अपना तीसरा सैयद मोदी खिताब जीतकर अपना खिताबी सूखा (Title Drought) समाप्त किया। 
  • लक्ष्य का दबदबा: 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता ने बेजोड़ नियंत्रण का प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-6, 21-7 से पराजित किया।