27-Feb-2025
SWAYATT पहल
विविध
चर्चा में क्यों?
हाल ही में, सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने नई दिल्ली में SWAYATT पहल (स्टार्टअप, ई-लेनदेन के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को लाभ) के छह वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया गया।
SWAYATT पहल: परिचय
- 19 फरवरी, 2019 को सार्वजनिक खरीद में महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों और युवाओं को बढ़ावा देने के लिये लॉन्च किया गया।
- इसका उद्देश्य स्टार्टअप्स, सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (MSE), स्वयं सहायता समूहों (SHG) और हाशिये पर रह रहे समूहों के लिये सामाजिक समावेशन, व्यापार करने में आसानी और प्रत्यक्ष बाज़ार पहुँच को बढ़ाना है।
- प्रशिक्षण का उद्देश्य अंतिम-मील विक्रेताओं को शामिल करना और सरकारी खरीद में लघु स्तर के व्यवसायों को प्रोत्साहित करना है।
सरकारी ई मार्केटप्लेस (GeM)
- सरकारी मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों के लिये भारत के राष्ट्रीय खरीद पोर्टल के रूप में वर्ष 2016 में स्थापित।
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा MeitY के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग के सहयोग से विकसित किया गया।
- एक पूर्णतया डिजिटल, कागज रहित और नकदी रहित प्लेटफॉर्म जो न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ पारदर्शी खरीद सुनिश्चित करता है।