कौशल भारत मिशन

विविध


 15-Oct-2024

चर्चा में क्यों? 

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development & Entrepreneurship- MSDE) ने दो पहलों को शुरू करने के लिये मेटा के साथ साझेदारी की है: कौशल भारत मिशन के लिये AI असिस्टेंट और आभासी वास्तविकता (Virtual Reality- VR) और मिश्रित वास्तविकता (Mixed Reality- MR) पर केंद्रित पाँच उत्कृष्टता केंद्रों (Centers of Excellence- CoE) का निर्माण। 

उत्कृष्टता केंद्र के बारे में 

  • अवस्थिति: हैदराबाद, बेंगलुरु, जोधपुर, चेन्नई और कानपुर। 
  • प्रौद्योगिकियाँ: आभासी वास्तविकता (VR) और मिश्रित वास्तविकता (MR)। 
  • लक्षित दर्शक: उन्नत डिजिटल कौशल के लिये शिक्षार्थी और प्रशिक्षक। 
  • सीखने का माहौल: गहन और परस्पर संवादात्मक, सुरक्षित व्यावहारिक अनुभव सुनिश्चित करना। 
  • कौशल संवर्द्धन: नए कौशल विकसित करने और मौजूदा कौशल को परिष्कृत करने पर ध्यान केंद्रित करना। 
  • उद्देश्य: अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के माध्यम से शिक्षार्थियों को भविष्य के रोज़गार के लिये तैयार करना। 

AI-संचालित चैटबॉट के बारे में 

  • प्रयुक्त मॉडल: मेटा का लामा ओपन-सोर्स AI मॉडल। 
  • प्लेटफार्म: स्किल इंडिया डिजिटल (Skill India Digital- SID) पोर्टल में एकीकृत। 
  • कार्यक्षमता 
    • शिक्षार्थियों को 24/7 सहायता प्रदान करता है। 
    • निर्बाध नेविगेशन के लिये संवादात्मक सहभागिता प्रदान करता है।
    • उपयोगकर्त्ता प्रोफाइल के आधार पर अनुकूलित पाठ्यक्रम सुझाता है। 
    • आजीवन सीखने और निरंतर कौशल विकास को बढ़ावा देता है। 

कौशल भारत मिशन के बारे में 

  • लॉन्च: वर्ष 2015 
  • उद्देश्य: व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उद्योग की मांग और कौशल आवश्यकताओं के बीच की अंतर को पाटना। 
  • प्रमुख कौशल कार्यक्रम 
    • प्रशिक्षुता प्रशिक्षण 
    • तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (Technical Intern Training Program- TITP) 
    • ऑनलाइन कौशल पहल 
  • प्रमुख विभाग और संस्थान 
    • कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) 
    • राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC): भारत के कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने वाली सार्वजनिक-निजी भागीदारी। 
    • सेक्टर कौशल परिषद (SSC): NSDC द्वारा स्थापित उद्योग-नेतृत्व वाली संस्थाएँ। 
  • कौशल भारत के अंतर्गत प्रमुख योजनाएँ 
    • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
    • जन शिक्षण संस्थान (JSS)
    • प्रधानमंत्री युवा (PM YUVA) योजना
    • संकल्प (आजीविका संवर्द्धन के लिये कौशल अर्जन एवं ज्ञान जागरूकता)