सिंगापुर भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX) 2024

वैश्विक मामले


 25-Oct-2024

चर्चा में क्यों? 

31वाँ सिंगापुर भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX) 23 से 29 अक्तूबर 2024 तक विशाखापत्तनम और बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय नौसेना और सिंगापुर गणराज्य की नौसेना (RSN) दोनों भाग ले रही हैं । यह अभ्यास समुद्री क्षेत्र में भारत और सिंगापुर के बीच मज़बूत रक्षा सहयोग को रेखांकित करता है । 

SIMBEX 2024 के मुख्य बिंदु 

  • प्रतिभागी: INS शिवालिक (भारत), RSS टेनेशियस (सिंगापुर), एक हेलीकॉप्टर के साथ। 
  • स्थान: पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापत्तनम और बंगाल की खाड़ी। 
  • चरण: 
  • हार्बर चरण: 23 से 25 अक्तूबर तक विशाखापत्तनम में, जिसमें विषय वस्तु विशेषज्ञों का आदान-प्रदान (SMEE), खेल कार्यक्रम और क्रॉस-डेक दौरे शामिल होंगे। 
  • समुद्री चरण: 28-29 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ी में, जिसमें पनडुब्बी रोधी युद्ध, सतह रोधी और वायु रोधी ऑपरेशन तथा लाइव हथियार फायरिंग सहित उन्नत नौसैनिक अभ्यास शामिल होंगे । 
  •  यह दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री क्षेत्र जागरूकता और परिचालन अंतर-संचालन को बढ़ाता है तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित समुद्री वातावरण को बढ़ावा देता है।