CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 25-Mar-2025

शहीद दिवस

विविध

चर्चा में क्यों? 

  • 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

शहीद दिवस के बारे में: 

  • यह दिन वर्ष 1931 मेंब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या के लिये तीन क्रांतिकारियों -भगत सिंह, सुखदेव थापरऔरराजगुरु - को फाँसी दिये जाने का प्रतीक है
  • भगत सिंह:नौजवान भारत सभा (यूथ सोसाइटी ऑफ इंडिया ) की स्थापना की। 
  • सुखदेव थापर: 
  • HSRA (हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन) के सदस्य। 
  • उत्तर भारत में क्रांतिकारी सेल को संगठित किया। 
  • राजगुरु:शिवराम हरि राजगुरु HSRA के प्रमुख सदस्य थे।