पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़, पेनड्राइव कोर्सेज़, और टेस्ट सीरीज़ पर पूरे 50% की छूट, ऑफर 28 से 31 दिसंबर तक वैध।




समाचार में योजनाएँ

विविध


 27-Dec-2024

पहल/योजनाएँ   

द्वारा तैयार   

विवरण 

ज़ीरो वेस्ट एयरपोर्ट प्रोजेक्ट

इंडि-गो-रीच, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और AAS फाउंडेशन के साथ   

इंडिगोरीच ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और AAS फाउंडेशन, इंदौर के साथ साझेदारी में इंदौर हवाई अड्डे पर ज़ीरो वेस्ट एयरपोर्ट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण की दृष्टि से सतत् हवाई अड्डे का निर्माण करना है।   

राष्ट्रपर्व वेबसाइट और मोबाइल ऐप   

रक्षा मंत्रालय   

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाने और सुशासन दिवस मनाने के लिये राष्ट्रपर्व वेबसाइट और मोबाइल ऐप का अनावरण किया। रक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित यह प्लेटफॉर्म गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट और स्वतंत्रता दिवस जैसे प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन में पारदर्शिता और नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है।   

UDAAN यात्री कैफे   

भारत सरकार   

इस परियोजना का उद्देश्य यात्रियों को किफायती जलपान उपलब्ध कराना है, जिसकी शुरूआत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से की जा रही है।   

NH-44 पर भारत का पहला बायो-बिटुमेन आधारित राष्ट्रीय राजमार्ग खंड   

यह तकनीक प्राज इंडस्ट्रीज़ द्वारा CSIR-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BBI) के सहयोग से विकसित की गई है।   

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर के मानसर में NH-44 पर भारत के पहले बायो-बिटुमेन-आधारित राष्ट्रीय राजमार्ग खंड का उद्घाटन किया। CRRI, NHAI और ओरिएंटल के सहयोग से प्राज इंडस्ट्रीज़ द्वारा विकसित लिग्निन-आधारित बायो-बिटुमेन तकनीक का उपयोग करते हुए यह मील का पत्थर सड़क बुनियादी ढाँचे में स्थिरता और आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाता है।   

SVAMITVA योजना   

पंचायती राज मंत्रालय   

SVAMITVA (ग्रामीण क्षेत्रों में सुधारित प्रौद्योगिकी के साथ गाँवों का सर्वेक्षण और मानचित्रण) योजना पंचायती राज मंत्रालय, राज्य पंचायती राज विभागों, राज्य राजस्व विभागों और भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा एक संयुक्त पहल है। इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत के लिये एक एकीकृत संपत्ति सत्यापन समाधान प्रदान करना है।