CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 21-Mar-2025

संसद भाषिणी पहल

विविध

चर्चा में क्यों? 

  • लोकसभा और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने संसद में AI-संचालित बहुभाषी संचालन को बढ़ाने के लिये संसद भाषिणी पहल विकसित करने पर सहमति व्यक्त की है। 

संसद भाषिणी पहल: परिचय 

  • उद्देश्य: इस पहल का उद्देश्य बहुभाषी समर्थन में सुधार और संसदीय संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का लाभ उठाना है। 
  • भाषिणी: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा विकसित एक AI-संचालित भाषा अनुवाद मंच, यह संसद में कई भाषाओं में संचार की सुविधा प्रदान करेगा।