CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 11-Apr-2025

भारत के महापंजीयक

विविध

चर्चा में क्यों? 

भारत के महापंजीयक (Registrar General of India- RGI) ने देश भर के अस्पतालों को जन्म और मृत्यु की सूचना देने में देरी के प्रति आगाह किया है तथा नागरिक पंजीकरण प्रणाली (Civil Registration System- CRS) के तहत समय पर और सटीक डेटा रिपोर्टिंग पर चिंता व्यक्त की है। 

भारत के रजिस्ट्रार जनरल: परिचय 

  • स्थापना: वर्ष 1949 
  • मंत्रालय के अधीन: केंद्रीय गृह मंत्रालय 

भारत के रजिस्ट्रार जनरल की प्रमुख ज़िम्मेदारियाँ  

  • आवास एवं जनसंख्या जनगणना: जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत आयोजित की गई। 
  • नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS): जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 के तहत संचालित होती है और जन्म और मृत्यु का अनिवार्य पंजीकरण सुनिश्चित करती है। 
  • नमूना पंजीकरण प्रणाली (SRS), महत्त्वपूर्ण आँकड़ों का उपयोग करना जैसे: जन्म दर, मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर। 
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR): नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत तैयार नागरिकता नियम, 2003 पर आधारित। 
  • मातृभाषा सर्वेक्षण: चयनित मातृभाषाओं की भाषाई विशेषताओं का दस्तावेज़ीकरण।