17-Mar-2025
रायसीना डायलॉग
वैश्विक मामले
चर्चा में क्यों?
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, कम से कम 18 देशों के विदेश मंत्रियों, शीर्ष व्यापारिक नेताओं और विदेश नीति विशेषज्ञों के साथ वार्षिक रायसीना वार्ता के लिये नई दिल्ली में एकत्रित होंगे।
थीम: "कालचक्र: पीपल, पीस, प्लेनेट (Kalachakra: People. Peace. Planet)"
रायसीना डायलॉग: परिचय
रायसीना डायलॉग भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है, जो महत्त्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिये समर्पित है।
- म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन और सिंगापुर के शांगरी-ला वार्ता से प्रेरित होकर, यह वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है।
- इसे बहु-हितधारक, अंतर-क्षेत्रीय मंच के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो राष्ट्राध्यक्षों, कैबिनेट मंत्रियों, स्थानीय सरकारी अधिकारियों, व्यापारिक नेताओं, मीडिया पेशेवरों और शिक्षाविदों को एक साथ लाता है।
- ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) द्वारा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को इसके उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्ध विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों का समर्थन प्राप्त है।