CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 17-Feb-2025

प्रधानमंत्री धन- धान्य कृषि योजना

विविध

चर्चा में क्यों?  

वित्त मंत्री ने अपने 8वें केंद्रीय बजट भाषण में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा की, जो कृषि ज़िलों के विकास के लिये एक महत्त्वपूर्ण पहल है।

प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना: परिचय  

  • इस नई पहल का उद्देश्य कम फसल पैदावार और सीमित वित्तीय पहुँच से जूझ रहे 100 क्षेत्रों के किसानों को सहायता प्रदान करना है।  
  • राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में क्रियान्वित की जाने वाली यह योजना 100 ज़िलों को कवर करेगी और लगभग 1.7 करोड़ किसानों को लाभान्वित करेगी।  
  • इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अवसर उत्पन्न करना है ताकि प्रवासन एक विकल्प बना रहे, न कि एक आवश्यकता।  

प्रमुख केंद्रित क्षेत्र  

  1. कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देना  
  2. सिंचाई प्रणाली में सुधार  
  3. ऋण तक पहुँच का विस्तार करना   
  4. फसल विविधीकरण और सतत् खेती को बढ़ावा देना  
  5. पंचायत और ब्लॉक स्तर पर फसलोत्तर भंडारण को दृढ़ करना