करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

भारतीय अर्थव्यवस्था

PM इलेक्ट्रिक ड्राइव से वाहन के नवप्रवर्तन में क्रांति (PM ई-ड्राइव)

    «    »
 12-Sep-2024

चर्चा में क्यों?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिये PM ई-ड्राइव योजना को मंज़ूरी दे दी है।

PM ई ड्राइव के बारे में

  • कार्यान्वयन एजेंसी: भारी उद्योग मंत्रालय
  • प्रतिस्थापित: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेज़ी से अपनाना और उनका विनिर्माण करना, चरण II

 (फेम इंडिया चरण II)

योजना के घटक

  • सब्सिडी/मांग प्रोत्साहन: e-2W, e-3W, e-एंबुलेंस, e-ट्रक और अन्य उभरते EV को प्रोत्साहित करने के लिये 3,679 करोड़ रुपए।

ई-वाउचर

  • योजना के तहत मांग प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिये ई-वाउचर पर खरीदार को हस्ताक्षर करना होगा और उसे डीलर के पास जमा करना होगा।
  • इसके बाद, ई-वाउचर पर डीलर द्वारा हस्ताक्षर किये जाएंगे और उसे PM ई-ड्राइव पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
  • हस्ताक्षरित ई-वाउचर खरीदार और डीलर को SMS के माध्यम से भेजा जाएगा।
  •  योजना के अंतर्गत मांग प्रोत्साहन की प्रतिपूर्ति का दावा करने के लिये OEM के लिये हस्ताक्षरित ई-वाउचर आवश्यक होगा।