CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 18-Apr-2025

स्थायी लोक अदालत

भारतीय राजनीति

चर्चा में क्यों? 

केरल भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने ऑनलाइन स्थायी लोक अदालत सेवाएँ शुरू की हैं, जिससे मुकदमे-पूर्व (प्री-लिटिगेशन) विवाद समाधान के लिये आभासी (वर्चुअल) पहुँच संभव हो गई है। 

स्थायी लोक अदालत: परिचय  

  • विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 22-B के तहत स्थापित 
  • शक्तियाँ: सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अंतर्गत सिविल कोर्ट के समान