CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 10-Apr-2025

ओज़ोन प्रदूषण

पर्यावरण और पारिस्थितिकी

चर्चा में क्यों? 

IIT खड़गपुर द्वारा किये गए एक अध्ययन में यह सामने आया है कि सतही ओज़ोन प्रदूषण प्रमुख खाद्य फसलों पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है, विशेष रूप से इंडो-गंगा मैदान और मध्य भारत में।

ओज़ोन प्रदूषण क्या है? 

  • ग्राउंड लेवल ओज़ोन: यह एक द्वितीयक प्रदूषक है, जो निम्न के बीच रासायनिक प्रतिक्रिया से बनता है: 
  • नाइट्रोजन ऑक्साइड 
  • सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में वाष्पशील कार्बनिक यौगिक। 
  • उच्च स्तरीय ओज़ोन या हाई लेवल ओज़ोन: समताप मंडल में मौजूद; हानिकारक UV विकिरण को अवशोषित करता है और लाभदायक है। 

सतही ओज़ोन प्रदूषण के प्रभाव: 

  • धुँआ बनने का कारण 
  • फसल को नुकसान पहुँचाता है और मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करता है 
  • कृषि उपज में कमी आती है