16-Apr-2025
ऑपरेशन चक्र-V
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
चर्चा में क्यों?
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अंतर्राष्ट्रीय संगठित साइबर अपराध और डिजिटल गिरफ्तारियों से निपटने के लिये ऑपरेशन चक्र-V शुरू किया है, जो भारत के साइबर अपराध प्रवर्तन प्रयासों में एक बड़ा कदम है।
ऑपरेशन चक्र-V: परिचय
- लॉन्च: केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) द्वारा लॉन्च किया गया।
- उद्देश्य: अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराध सिंडिकेटों का सामना करना, विशेष रूप से निम्नलिखित में शामिल:
- डिजिटल अरेस्ट
- ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी
- डेटा की चोरी और छद्मवेश (किसी और के रूप में पहचान बनाना)
- पिछले ऑपरेशन: ऑपरेशन चक्र-IV में इंटरपोल चैनलों का उपयोग करके वैश्विक रूप से समन्वित प्रतिक्रिया के माध्यम से संगठित साइबर-सक्षम वित्तीय अपराधों को लक्षित किया गया था।