CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 04-Apr-2025

नीति आयोग

भारतीय राजनीति

नीति आयोग: परिचय 

  • 1 जनवरी, 2015 को स्थापित नीति आयोग ने योजना आयोग का स्थान लिया, जिसका केंद्र शासन के लिये 'बॉटम-अप' दृष्टिकोण पर था, जिसमें 'अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार' और 'सहकारी संघवाद' की भावना पर बल दिया गया।  

संघटन  

  • अध्यक्ष: प्रधानमंत्री  
  • उपाध्यक्ष: प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त
  • गवर्निंग काउंसिल: इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल शामिल होते हैं।  
  • क्षेत्रीय परिषदें: विशिष्ट क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार करती हैं तथा इनकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री या उनके द्वारा नामित व्यक्ति द्वारा की जाती है।  
  • तदर्थ सदस्यता: अनुसंधान संस्थानों के विशेषज्ञ (रोटेशनल)
  • पदेन सदस्यता: प्रधानमंत्री द्वारा नामित अधिकतम चार केंद्रीय मंत्री
  • मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (CEO): प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त
  • विशेष नामित: प्रधानमंत्री द्वारा नामित विशेषज्ञ और क्षेत्र विशेषज्ञ।