राष्ट्रीय प्रेस दिवस

विविध


 18-Nov-2024
  • यह दिवस प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को मनाया जाता है । 
  • यह दिवस समाज में स्वतंत्र और ज़िम्मेदार प्रेस की आवश्यक भूमिका का सम्मान करने के लिये मनाया जाता है। 
  • 1966 में इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद ने एक नैतिक प्रहरी के रूप में अपना कार्य शुरू किया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रेस उच्च मानकों को बनाए रखे तथा उसे अनुचित रूप से प्रभावित या धमकी न दी जाए। 

भारतीय प्रेस परिषद (PCI) के बारे में 

  • उत्पत्ति: प्रथम प्रेस आयोग की सिफारिशों के बाद भारतीय प्रेस परिषद अधिनियम, 1965 के तहत 1966 में पहली बार स्थापित किया गया। 
  • 1975 में आपातकाल के दौरान इसे भंग कर दिया गया था। 
  • पुनः स्थापित:  प्रेस परिषद अधिनियम 1978 के तहत, 1979 में PCI पुनः स्थापित। 
  • उद्देश्य: भारत में प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखना और पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखना। 
  •  संरचना: इसमें एक अध्यक्ष (सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश) और 28 सदस्य होते हैं।