12-Feb-2025
मेघालय 2027 राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी करेगा
विविध
चर्चा में क्यों?
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने घोषणा की है कि मेघालय फरवरी/ मार्च 2027 में 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी करेगा।
- IOA अध्यक्ष पी.टी. उषा ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को इस निर्णय से अवगत कराया, जो पूर्वोत्तर राज्य के लिये एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है।
- अगले मेज़बान के रूप में, मेघालय को उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दौरान IOA ध्वज प्राप्त होगा।
खेलों का महत्त्व
राष्ट्रीय खेल भारत के सबसे बड़े बहु-खेल आयोजनों में से एक हैं, उत्तराखंड में चल रहे इस खेल आयोजन में लगभग 10,000 खिलाड़ी और अधिकारी भाग ले रहे हैं।
पिछले और आगामी होस्ट
35वाँ संस्करण (2015): केरल
36वाँ संस्करण (2022): गुजरात
37वाँ संस्करण (2023): गोवा (पाँच शहरों में आयोजित)
38वाँ संस्करण (2024): उत्तराखंड (सात शहरों में आयोजित, मुख्य स्थल: देहरादून)
39वाँ संस्करण (2027): मेघालय