CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 28-Mar-2025

माता कर्मा (1017 ई. – 1064 ई.)

विविध

चर्चा में क्यों? 

  • डाक विभाग ने माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर एक स्मारक टिकट जारी किया। 

माता कर्मा के बारे में 

  • साहू तेली समुदाय के एक भक्ति संत और समाज सुधारक। 
  • सामाजिक न्याय के प्रति उनकी निष्ठा, साहस और प्रतिबद्धता के लिये उन्हें सम्मानित किया गया।