CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 10-Apr-2025

महावीर जयंती 2025

विविध

चर्चा में क्यों? 

वर्ष 2025 में महावीर जयंती 10 अप्रैल 2025 को मनाई जा रही है। 

महावीर जयंती: परिचय 

  • महावीर जयंती जैन समुदाय के सबसे शुभ त्योहारों में से एक है । 
  • यह दिन वर्द्धमान महावीर के जन्म का प्रतीक है, जो 24वे तथा अंतिम तीर्थंकर थे, जिन्होंने 23 वेतीर्थंकर पार्श्वनाथ के बाद शासन किया। 
  • जैन ग्रंथों के अनुसार भगवान महावीर का जन्म चैत्र माह के शुक्ल  पक्ष की तेरसको हुआ था।  
    • ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, महावीर जयंती आमतौर पर मार्च या अप्रैल के महीने में मनाई जाती है। 
  • भगवान महावीर की मूर्ति के साथ एक रथ यात्रा निकाली जाती है जिसे रथ यात्रा कहा जाता है। 
  • जैन प्रार्थनाओं या स्तवनों का पाठ करते समय, भगवान की मूर्तियों को एक औपचारिक स्नान दिया जाता है, जिसे अभिषेक कहा जाता है।

भगवान महावीर: परिचय 

  • महावीर का जन्म कुंडग्राम के राजा सिद्धार्थ और लिच्छवि राजकुमारी रानी त्रिशला के घर 540 ईसा पूर्व में वज्जि साम्राज्य में हुआ था, जो बिहार के आधुनिक वैशाली के समान है। 
  • महावीर इक्ष्वाकु वंश से संबंधित थे। 
  • भगवान महावीर का नाम वर्द्धमान रखा गया, जिसका अर्थ है “वह जो बढ़ता है”। 
  • उन्होंने 30 वर्ष की आयु में सांसारिक जीवन त्याग दिया और 42 वर्ष की आयु में कैवल्य या सर्वज्ञता प्राप्त की। 
  • महावीर ने अपने शिष्यों को अहिंसा (non-violence), सत्य (truth), अस्तेय (non-stealing), ब्रह्मचर्य (chastity) और अपरिग्रह (non-attachment) की शिक्षा दी और उनकी शिक्षाओं को जैन आगम कहा गया। 
  • ऐसा माना जाता है कि महावीर स्वामी का निधन 72 वर्ष की आयु में 468 ईसा पूर्व में बिहार में आधुनिक राजगीर के पास पावापुरी नामक स्थान पर हुआ था और उन्होंने मोक्ष (जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति) प्राप्त की थी।