महाकुंभ मेले के लिये कुंभवाणी एवं कुंभ मंगल ध्वनि का शुभारंभ

भूगोल


 10-Jan-2025

चर्चा में क्यों?  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में एक समर्पित ऑल इंडिया रेडियो (AIR) चैनल, 'कुंभवाणी' और विशेष कार्यक्रम 'कुंभ मंगल ध्वनि' का उद्घाटन करने वाले हैं। ये पहल विशेष रूप से महाकुंभ मेले के लिये तैयार की गई हैं।

महाकुंभ मेला 2025  

  • क्या: प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी आध्यात्मिक सभाओं में से एक।  
  • कहाँ: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर।  
  • महत्त्व:  
    • ऐसा माना जाता है कि पवित्र स्नान से पाप धुल जाते हैं और मोक्ष मिलता है।  
    • आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देता है।  
  • प्रतिभागी: विश्व भर से लाखों तीर्थयात्री, संत और आध्यात्मिक नेता।  
  • हाइलाइट्स:  
    • भव्य जुलूस, आध्यात्मिक प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम।  
    • सुरक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य देखभाल के लिये व्यापक बुनियादी ढाँचा 

ऑल इंडिया रेडियो (AIR)  

  • ऑल इंडिया रेडियो (AIR), जिसे आकाशवाणी के नाम से भी जाना जाता है, भारत का राष्ट्रीय सार्वजनिक रेडियो प्रसारक है, जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी। यह प्रसार भारती के अंतर्गत संचालित होता है और पूरे देश में सूचना, शिक्षा और मनोरंजन के प्रसार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आकाशवाणी संचार के लिये एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में कार्य करता है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, और कई क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण करके सांस्कृतिक एकीकरण को बढ़ावा देता है।