किसान दिवस

विविध


 23-Dec-2024

चर्चा में क्यों?  

 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाने के लिये 23 दिसंबर को पूरे देश में 'किसान दिवस' या राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है।  

चौधरी चरण सिंह  

  • उनका जन्म 1902 में उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले के नूरपुर में हुआ था और वे 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।  
  • ग्रामीण और कृषि विकास के समर्थक होने के नाते उन्होंने भारत की योजना के केंद्र में कृषि को रखने के लिये निरंतर प्रयास किये।  
  • उन्होंने किसानों को साहूकारों से राहत प्रदान करने के लिये ऋण मोचन विधेयक 1939 के निर्माण और अंतिम रूप देने में अग्रणी भूमिका निभाई।  
  • उन्होंने भूमि जोत अधिनियम, 1960 लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसका उद्देश्य भूमि जोत की अधिकतम सीमा को कम करके उसे पूरे राज्य में एक समान बनाना था।  
  • वह कई पुस्तकों और पुस्तिकाओं के लेखक थे, जिनमें 'ज़मींदारी उन्मूलन', 'सहकारी खेती का एक्स-रेड (Co-operative Farming X-rayed)', 'भारत की गरीबी और उसका समाधान', 'किसान स्वामित्व या श्रमिकों के लिये भूमि' और 'एक निश्चित न्यूनतम से नीचे जोत के विभाजन की रोकथाम' शामिल हैं।  
  • 30 मार्च, 2024 को सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।