पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़, पेनड्राइव कोर्सेज़, और टेस्ट सीरीज़ पर पूरे 40% की छूट, ऑफर 24 से 26 जनवरी तक वैध।




खो-खो विश्व कप 2025

विविध


 20-Jan-2025

चर्चा में क्यों?  

भारत ने खो-खो विश्व कप 2025 में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में चैंपियनशिप खिताब जीता।  

खो-खो विश्व कप 2025: परिचय  

  • इवेंट अवलोकन  
  • खो-खो विश्व कप 2025 का आयोजन भारतीय खो-खो महासंघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खो-खो महासंघ के सहयोग से किया गया था।   
  • यह आयोजन 13 से 19 जनवरी, 2025 तक इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।  
  • इसमें छह महाद्वीपों के 23 देशों की 20 पुरुष टीमों और 19 महिला टीमों ने भाग लिया।  
  • भारत पुरुष और महिला दोनों वर्गों में चैंपियन बनकर उभरा।  
  • भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में नेपाल को 54-36 के स्कोर से पराजित किया।  
  • भारतीय महिला टीम ने नेपाल पर 78-40 से निर्णायक जीत प्राप्त की।  
  • प्रारूप: टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में प्रतिस्पर्द्धा करती हैं, जिसमें शीर्ष प्रदर्शन करने वाली टीमें नॉकआउट राउंड और फाइनल में पहुँचती हैं।  
  • प्रभाव: इस टूर्नामेंट की सफलता से भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय बहु-खेल आयोजनों में खो-खो को शामिल करने की प्रेरणा मिलेगी तथा इस पारंपरिक खेल में वैश्विक भागीदारी को प्रोत्साहन मिलेगा।