करेंट अफेयर्स

Home / करेंट अफेयर्स

भारतीय राजनीति

जम्मू-कश्मीर में वोट का त्यौहार थीम सॉन्ग लॉन्च किया

    «    »
 18-Sep-2024

चर्चा में क्यों?

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय ने आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिये जम्मू-कश्मीर में वोट का त्यौहार थीम सॉन्ग लॉन्च किया।

 जम्मू-कश्मीर चुनाव

  • भारत सरकार ने 9 अगस्त 2019 को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया है और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 को लागू किया है।
  • केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अब पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे।
  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिये आम चुनाव 20 अगस्त 2024 से 4 अक्तूबर, 2024 तक 3 चरणों में होंगे।
  • विधान सभा में सीटों की कुल संख्या: 90

भारत निर्वाचन आयोग

  • यह एक स्वायत्त संवैधानिक प्राधिकरण है, जो भारत में संघ और राज्य चुनाव प्रक्रियाओं के प्रशासन के लिये ज़िम्मेदार है।
  • इसकी स्थापना संविधान के अनुसार 25 जनवरी, 1950 को की गई थी (जिसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है)।
  • यह निकाय भारत में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं और विधान परिषदों के लिये तथा देश में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों के लिये चुनावों का संचालन करता है।
  • इसका राज्यों में पंचायतों और नगर पालिकाओं के चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है। इसके लिये भारत के संविधान में एक अलग राज्य चुनाव आयोग का प्रावधान है [भाग IX, अनुच्छेद: 243 (के)]
  • संवैधानिक प्रावधान
    • भाग  XV (अनुच्छेद 324-329): यह चुनावों से संबंधित है तथा इन मामलों के लिये एक आयोग की स्थापना करता है।
  • ECI की संरचना
    •  मूलतः आयोग एक सदस्यीय निकाय था लेकिन चुनाव आयुक्त संशोधन अधिनियम, 1989 के बाद इसे तीन सदस्यीय निकाय बना दिया गया।
    •  वर्तमान में इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त शामिल हैं
    •  राज्य स्तर पर चुनाव आयोग को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायता प्रदान की जाती है