CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 10-Feb-2025

IOB फाउंडेशन दिवस

विविध

इंडियन ओवरसीज़ बैंक (IOB) 10 फरवरी, 2025 को अपना 89वाँ स्थापना दिवस मनाएगा और कार्बन अकाउंटिंग फाइनेंसियल्स (PCAF) के लिये साझेदारी करेगा।  

IOB: परिचय   

  • स्थापना: 1937 में एम. सीटी. एम. चिदंबरम चेट्टियार द्वारा स्थापित  
  • मुख्यालय: चेन्नई, तमिलनाडु  
  • MD एवं CEO: अजय कुमार श्रीवास्तव  
  • PCAF क्या है? वित्तीय संस्थाओं का एक वैश्विक समूह जो ऋण और निवेश जैसी वित्तीय गतिविधियों से ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन को मापता है और रिपोर्ट करता है।  

IOB PCAF में क्यों शामिल हो रहा है?  

  • वैश्विक मानकों का उपयोग करके अपने GHG उत्सर्जन को मापना और प्रकट करना।  
  • सतत् और पर्यावरण अनुकूल बैंकिंग को बढ़ावा देना।  
  • भारत के जलवायु लक्ष्यों और कार्बन तटस्थता प्रयासों का समर्थन करना।  
  • इसके पर्यावरणीय प्रभाव में पारदर्शिता और जवाबदेही में सुधार लाना।  
  • हरित निवेश और निम्न-कार्बन पहल पर ध्यान केंद्रित करना।