11-Feb-2025
अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस 2025
चर्चा में क्यों?
मिर्गी के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के लिये प्रतिवर्ष फरवरी के दूसरे सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मनाया जाता है।
मिर्गी रोग क्या है?
मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें मस्तिष्क में असामान्य तंत्रकीय आवेग के कारण बार-बार, बिना किसी उकसावे के दौरे पड़ते हैं। दौरे की तीव्रता अलग-अलग हो सकती है, जो कि ध्यान में संक्षिप्त चूक या मांसपेशियों में तीव्र कंपन से लेकर लंबे समय तक गंभीर ऐंठन तक हो सकती है।
लक्षण:
- बार-बार दौरे पड़ना
- अस्थायी भ्रम
- हाथों और पैरों की अनियंत्रित गतिविधियाँ
- चेतना या जागरूकता का नुकसान
- मानसिक लक्षण
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि: इंटरनेशनल लीग अगेंस्ट एपिलेप्सी (ILAE) और इंटरनेशनल ब्यूरो फॉर एपिलेप्सी (IBE) द्वारा वर्ष 2015 में स्थापित, इसका उद्देश्य मिर्गी से पीड़ित लोगों के लिये जागरूकता बढ़ाना और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक समावेश को बढ़ावा देना है।
थीम: “MyEpilepsyJourney”
जागरूकता का महत्त्व: जागरूकता बढ़ाने से विसंगतियों को कम करने, अनुसंधान निधि को बढ़ावा देने और शिक्षा, रोज़गार और स्वास्थ्य देखभाल में सहायक नीतियों को आकार देने में मदद मिलती है।