अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस

विविध


 17-Oct-2024
  • यह दिवस प्रतिवर्ष 17 अक्तूबर को मनाया जाता है। 
  • यह दिवस गरीबी में रहने वाले लोगों की अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करके गरीबी उन्मूलन में योगदान देने की इच्छा को दर्शाता है। 
  • यह दिन गरीबी में रहने वाले लोगों के प्रयासों और संघर्षों को मान्यता देने का अवसर प्रस्तुत करता है। 
  • विषय 2024: सामाजिक और संस्थागत दुर्व्यवहार को समाप्त करना, न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और समावेशी समाज के लिये मिलकर कार्य करना। 

गरीबी के बारे में 

  • यह एक ऐसी स्थिति या दशा है जिसमें किसी व्यक्ति या समुदाय के पास न्यूनतम जीवन स्तर के लिये वित्तीय संसाधनों और आवश्यक वस्तुओं का अभाव होता है।  
  • इसका अर्थ यह है कि रोज़गार से प्राप्त आय का स्तर इतना कम है कि बुनियादी मानवीय आवश्यकताएँ पूरी नहीं हो पातीं। 
  • इससे असुरक्षा, निम्न जीवन स्थितियाँ और शक्तिहीनता का उद्भव होता है। 
  • गरीबी के प्रकार 
    • पूर्ण गरीबी: ऐसी स्थिति जहाँ घरेलू आय बुनियादी जीवन स्तर (भोजन, आश्रय, आवास) को बनाए रखने के लिये आवश्यक स्तर से नीचे होती है। 
    • सापेक्ष गरीबी: इसे सामाजिक परिप्रेक्ष्य से परिभाषित किया जाता है, अर्थात आसपास रहने वाली आबादी के आर्थिक मानकों की तुलना में जीवन स्तर।   
  • गरीबी के कारण 
    • जनसंख्या विस्फोट 
    • न्यूनतम कृषि उत्पादकता 
    • अकुशल संसाधन उपयोग 
    • आर्थिक विकास की निम्न दर 
    • कीमत में बढ़ोतरी 
    • बेरोज़गारी 
    • पूंजी और उद्यमशीलता का अभाव 
    • औपनिवेशिक शोषण