अंतर्राष्ट्रीय आपदा ज़ोखिम न्यूनीकरण दिवस

विविध


 14-Oct-2024
  • यह प्रतिवर्ष 13 अक्तूबर को मनाया जाता है । 
  • यह दिवस इस बात का जश्न मनाता है कि किस प्रकार विश्व भर में लोग और समुदाय आपदाओं के प्रति अपने ज़ोखिम को कम कर रहे हैं तथा अपने सामने आने वाले ज़ोखिमों पर लगाम लगाने के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं। 
  • प्रथम पहल: वर्ष 1989 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा ज़ोखिम-जागरूकता और आपदा न्यूनीकरण की वैश्विक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये इसे पारित किया गया था। 
  • उद्देश्य: आपदा शिक्षा के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना । 
  • थीम 2024: सुरक्षित भविष्य के लिये बच्चों को शिक्षित करना। 
    • विषयवस्तु बच्चों की कमज़ोरियों को दूर करने पर ज़ोर देती है, विशेष रूप से बढ़ती जलवायु आपदाओं के कारण उनकी सुरक्षा, शिक्षा और कल्याण को खतरा हो रहा है। 
    • संदेश स्पष्ट है: बच्चों में निवेश को प्राथमिकता दें, उन्हें आपदा ज़ोखिमों के बारे में शिक्षित करें, तथा उन्हें अपना भविष्य बनाने के लिये सशक्त बनाएँ।