CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA)

पर्यावरण और पारिस्थितिकी


 04-Feb-2025

चर्चा में क्यों?  

अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (IBCA) आधिकारिक तौर पर एक पूर्णतः स्थापित संधि-आधारित अंतर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन बन गया है।  

IBCA: परिचय   

यह एक वैश्विक गठबंधन है जिसमें 96 देश शामिल हैं, जिनमें बिग कैट प्रजाति के और नॉन-बिग कैट प्रजाति के देश दोनों शामिल हैं, जो सात बिग कैट प्रजातियों और उनके आवासों की रक्षा के लिये कई एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।  

  • उद्देश्य: बाघ, शेर, तेंदुए, जगुआर और चीता सहित दुनिया की प्रमुख बड़ी बिल्लियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिये समर्पित।