CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 01-Apr-2025

INIOCHOS-25

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों? 

भारतीय वायु सेना (IAF) INIOCHOS-25 वायु अभ्यास में भाग लेगी। 

INIOCHOS-25: परिचय 

  • यह ग्रीस की हेलेनिक वायु सेना द्वारा आयोजित एक वार्षिक बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास है। 
  • यह अभ्यास भाग लेने वाली वायु सेनाओं को एक संयुक्त मंच प्रदान करता है: 
    • युद्ध और समन्वय कौशल को तेज़ करना। 
    • सामरिक ज्ञान का आदान-प्रदान करना। 
    • अंतर-संचालनीयता को बढ़ाना तथा सैन्य-से-सैन्य संबंधों का निर्माण करना।