CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 17-Feb-2025

भारत ऊर्जा सप्ताह 2025

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों?  

भारत ऊर्जा सप्ताह (India Energy Week- IEW) 2025 में, भारत ने ऊर्जा सुरक्षा को मज़बूत करने और अपने आपूर्ति स्रोतों का विस्तार करने के लिये कई प्रमुख रणनीतिक समझौतों और समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किये।  

भारत ऊर्जा सप्ताह अवलोकन  

  • नई दिल्ली में आयोजित भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 का आयोजन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संरक्षण में भारतीय पेट्रोलियम उद्योग महासंघ (FIPI) के सहयोग से किया जा रहा है।  
  • वैश्विक ऊर्जा क्षेत्र के 700 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी वाले इस कार्यक्रम में ऊर्जा की सुलभता, सुरक्षा, स्थिरता और डीकार्बोनाइजेशन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।  
  • FIPI हाइड्रोकार्बन क्षेत्र की संस्थाओं के लिये एक प्रमुख निकाय के रूप में कार्य करता है, जो सरकार और उद्योग के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्यरत है।

हस्ताक्षरित प्रमुख समझौता ज्ञापन:  

  • BPCL-पेट्रोब्रास समझौता: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने 6 मिलियन बैरल कच्चे तेल के आयात के लिये ब्राजील की पेट्रोब्रास के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये, जिससे भारत की ऊर्जा विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा।  
  • BPCL-इको वेव पावर सहयोग: BPCL ने मुंबई में भारत की पहली तरंग ऊर्जा पायलट परियोजना स्थापित करने के लिये इजरायल की इको वेव पावर के साथ साझेदारी की।  
  • IOCL-ADNOC LNG डील: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) और संयुक्त अरब अमीरात की ADNOC ने 2026 से प्रारंभ होने वाले 14 वर्ष के लिये 1.2 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) की आपूर्ति हेतु 7 बिलियन डॉलर के अनुबंध पर सहमति व्यक्त की है, जो भारत की प्राकृतिक गैस आधारित अर्थव्यवस्था की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा।