पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़, पेनड्राइव कोर्सेज़, और टेस्ट सीरीज़ पर पूरे 50% की छूट, ऑफर 28 से 31 दिसंबर तक वैध।




भारत और इंडोनेशिया के विशेष बल संयुक्त अभ्यास 'गरुड़ शक्ति' में भाग लेंगे

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी


 04-Nov-2024

चर्चा में क्यों?  

भारतीय सेना ने इंडोनेशियाई सेना के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास 'गरुड़ शक्ति' के 9वें संस्करण में भाग लेने के लिये विशेष बलों की एक टुकड़ी तैनात की है। 1 नवंबर से 12 नवंबर 2024 तक इंडोनेशिया के जकार्ता के सिजानतुंग में होने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाना है।