CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




ICC अंडर-19 महिला विश्व कप

विविध


 04-Feb-2025

चर्चा में क्यों?  

भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर ICC महिला अंडर-19 T-20 विश्व कप जीत लिया।  

ICC अंडर-19 महिला विश्व कप: परिचय  

  • यह 19 वर्ष से कम आयु की महिला खिलाड़ियों के लिये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है।  
  • इसका उद्घाटन संस्करण वर्ष 2023 में होगा और टूर्नामेंट हर दो साल में आयोजित किया जाता है।  
  • प्रारूप: यह टूर्नामेंट ट्वेंटी-20 (T-20) प्रारूप का अनुसरण करता है, जहाँ प्रत्येक टीम 20 ओवर तक सीमित एक पारी खेलती है।  
  • प्रतिभागी: इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें ICC के पूर्ण सदस्य और सहयोगी देश दोनों शामिल हैं, जो विश्व स्तर पर महिला क्रिकेट के विकास को बढ़ावा दे रही हैं।  
  • 2025 संस्करण:  
    • मेज़बान देश: मलेशिया ने टूर्नामेंट की मेज़बानी की, जिसके मैच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल जैसे स्थानों पर खेले गए।