CUET में बेहतर स्कोर के लिये मजबूत एप्टीट्यूड ज़रूरी है। सिर्फ ₹100 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन कोर्स से अपनी तैयारी की शुरुआत करें।




 04-Apr-2025

राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक (FHI) 2025

विविध

चर्चा में क्यों? 

  • वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के आँकड़ों का उपयोग करके नीति आयोग द्वारा राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक (FHI) विकसित किया गया है। 

मुख्य बिंदु: 

  • उद्देश्य: FHI का उद्देश्य एक मानकीकृत मीट्रिक का उपयोग करके भारतीय राज्यों के राजकोषीय स्वास्थ्य का तुलनात्मक विश्लेषण प्रदान करना है। 
  • दायरा: FHI में 18 प्रमुख राज्य शामिल हैं जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद, जनसांख्यिकी, सार्वजनिक व्यय, राजस्व और समग्र राजकोषीय स्थिरता में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं। 
  • शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य: सूचकांक में ओडिशा शीर्ष पर है, उसके बाद छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड और गुजरात का स्थान है।