फसल बीमा योजना

विविध


 02-Jan-2025

चर्चा में क्यों?  

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को वर्ष 2025-26 तक विस्तारित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)  

  • इसे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था।  
  • PMFBY फसल विफलता के मामले में किसानों की आय की सुरक्षा के लिये व्यापक बीमा प्रदान करती है।  
  •  कवरेज: इसमें सभी खाद्य, तिलहन और वार्षिक वाणिज्यिक/बागवानी फसलें शामिल हैं, जिनका पिछला उपज डेटा उपलब्ध है।  
  • प्रीमियम दरें  
  • खरीफ फसलों के लिये 2%  
  • रबी फसलों के लिये 1.5%
  • वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिये 5%
  • कार्यान्वयन: पैनलबद्ध सामान्य बीमा कंपनियों द्वारा प्रबंधित तथा चयन बोली के माध्यम से राज्य सरकारों द्वारा किया जाएगा।  

 पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (RWBCIS)  

  • इसे वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था और इसकी देखरेख कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा की जाती है।  
  • RWBCIS का उद्देश्य प्रतिकूल मौसम स्थितियों, जैसे वर्षा, तापमान, पवन और आर्द्रता के कारण होने वाले वित्तीय क्षति को निम्न करना है।  
  •  
  • दृष्टिकोण: फसल की पैदावार के लिये मौसम के मापदंडों का उपयोग करना, तथा किसानों को अनुमानित फसल नुकसान के लिये मुआवज़ा देना।